नगांवः नगांव सदर विधानसभा क्षेत्र के खागरीजान विकास खंड के अधीन 11 पंचायतों में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन का जायजा लेने के लिए कल एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में नगांव सदर विधायक रूपक शर्मा ने खागरीजान उन्नयन खंड के कार्यालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में भाग लिया। उक्त बैठक में मनरेगा, 15वीं वित्तीय आयोग, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के साथ ही पंचायतों में कार्यान्वित होने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मालूम हो कि उक्त बैठक में खागरीजान विकास अंचल के अंचल विकास अधिकारी अभिजीत चक्रवर्ती, जिला परिषद सदस्य, सभी पंचायतों के आंचलिक पंचायत सदस्य, पंचायत अध्यक्ष तथा पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।