दिसपुरः कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत रंगिया के पदुम कुंवरी कॉलेजिएट हाईस्कूल के शिक्षक पर एक छात्रा के साथ अश्लील व्यवहार किए जाने का आरोप लगा है। छात्रा के परिजनों ने गणित के शिक्षक विनोद गोस्वामी पर आरोप लगाया है कि सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा गुरुवार को मध्याह्न भोजन ग्रहण कर रही थी, इसी दौरान शिक्षक गोस्वामी ने छात्रा के प्राइवेट पार्ट पर हाथ डाल दिया। शिक्षक द्वारा इस तरह की हरकत किये जाने की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के अभिभावक विद्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए शिक्षक विनोद गोस्वामी मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में शिक्षक के खिलाफ छात्रा के परिजनों द्वारा रंगिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।