गुवाहाटी : भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल, गुवाहाटी के कार्यालय ने भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के समन्वय में आम जनता के बीच रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना, 2021 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आज गुवाहाटी के होटल अतिथि में एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में संजीव सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, पूर्वोत्तर क्षेत्र; आनंद, महाप्रबंधक, सीईपीडी, केंद्रीय कार्यालय; श्रीमती सुरंजना दत्ता, महाप्रबंधक, एसबीआई; संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक और उप लोकपाल, आरबीआई लोकपाल का कार्यालय, गुवाहाटी; मुरलीधर, एजीएम, सीईपीडी, सीओ ने भाग लिया। बैठक में एसबीआई, पीएनबी, यूको बैंक और केनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम का स्वागत किया और इसकी खूब सराहना की।