कोकराझाड़ः कोकराझाड़ जिला क्रीड़ा संघ के प्रांगण में आज फुटबॉल खिलाड़ी स्व. विनोद ब्रह्म उर्फ विनोद दावला की प्रतिमूर्ति का अनावरण बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोड़ो ने किया। इस अवसर पार उन्होंने बताया कि विनोद ब्रह्म ने फुटबॉल जगत में कोकराझाड़ का होते हुए देश की फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाकर बांग्लादेश सहित कई देशों में खेलकर कोकराझाड़ व बोड़ो समाज का नाम रौशन किया था। इस अवसर पर कोकराझाड़ जिला क्रीड़ा विभाग के अधिकारियों के साथ ही कोकराझाड़ पूरब विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोरेंस इस्लारी भी उपस्थित थे। आज से ही कोकराझाड़ जिला क्रीड़ा संघ के मैदान में इंटर सिक्स सिड्यूल प्रेमियर लिग (आईएसपीएल) ग्रुप बी का खेल शुरू हो गया। इस अवसर पर बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोड़ो, विधायक लोरेंस इस्लारी, ईए दावबाईशा बोड़ो के साथ ही जिले के कई अधिकारी उपस्थित थे।