लमडिंगः लमडिंग स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा गांजा बरामद किए जाने की घटना को लेकर लोगों में सनसनी व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को आरपीएफ ने लमडिंग जंक्शन पर ट्रेन में तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया। मालूम हो कि 15909 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के ए1 कोच के सीट नंबर 4 की सीट के नीचे दो लावारिस बैग से 15 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए गांजे का बाजार मूल्य करीब 2 लाख आंका गया है। उक्त घटना को लेकर इलाके के लोगों आरपीएफ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। उल्लेखनीय है कि ड्रग्स तस्कर गिरोह अपने धंधे को जारी रखने के लिए रेल मार्ग का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं।