दिसपुर : गुवाहाटी महानगर की गड़चुक पुलिस ने अवैध तरीके से भारी मात्रा में चायपत्ती बेचने की कोशिश कर रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने  बुधवार को बताया कि गड़चुक पीएस की एक टीम ने उदलगुरी के अजीजुल हक को  गिरफ्तार किया है। इस दौरान चोरी की 380 बोरी में से 142 बोरी चाय  ट्रक (एएस25 डीसी 7606) से और 238 बोरी चाय  लोखरा के एक गोदाम से बरामद की गई। घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चोर से सघन पूछताछ की जा रही है।