नगांवः श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी भवन में गत दिनों उड़ान नामक एक फैशन एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, डिमापुर आदि कई जगह से आए वस्त्र, परिधान, डायमंड ज्वेलरी, आभूषणों, सजावट के सामान, घर में उपयोग की सामग्री आदि के कई स्टॉल सजाए गए थे। जैैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जीवणमल सुराणा, मारवाङी सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष ललित कोठारी श्रीमती पुष्पा जाजोदिया, शकुंतला कर्वा, लता अग्रवाल, सुमित्रा अग्रवाल, भारती नाहटा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षा भारती नाहटा ने सभी का अभिवादन करते हुए स्वागत किया। शहर के गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, युवतियों, बच्चे सभी ने खरीदारी के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। अध्यक्षा भारती नाहटा ने सचिव मंजु कोठारी, कोषाध्यक्ष सुमित्रा अग्रवाल तथा सभी सदस्याओं को उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। सभी स्टॉल वालों ने भी खुशी जाहिर कर अगली प्रदर्शनी में आने की इच्छा जताई।