गुवाहाटी : छत्रीबाड़ी स्थित माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में  दो दिवसीय दिवाली मेले का शुभारंभ हुआ। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि कविता गगड़ ने फीता काटकर किया और कहा कि समिति द्वारा मेले का आयोजन महिला सशक्तिकरण का एक बहुत ही सुंदर प्रयास है और इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में बहुत मदद मिलेगी। मेले के पहले ही दिन ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। आने वाले त्योहार दिवाली और करवा चौथ के नजदीक होने के कारण ग्राहकों में काफी उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति अध्यक्षा सरला लाहोटी के स्वागत उद्बोधन द्वारा हुआ। ततपश्चात कार्यक्रम संयोजिका पार्वती बिड़ला ने सब का हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष वल्लभ लाहोटी, सचिव मदन गोपाल सिगची, पूर्वोत्तर अध्यक्ष भगवानदास दमानी, सचिव रमेश  चांडक , सभा सदस्य कुशल काबरा,  बनवारीलाल बिड़ला, मधुसूदन चरखा, पूर्व अध्यक्ष राज कुमार सोमानी और सुंदरगढ़ जिला एवं माहेश्वरी सभा राउरकेला के कार्यसमिति सदस्य कमल काबरा  ने समिति को मेले की सफलता लिए शुभकामनाएं दीं। सह संयोजिका सीमा सोनी, सह संयोजिका शांता सिगची और संयोजिका पार्वती बिड़ला ने ने मुख्य अतिथि का फूलाम गमछा पहनाकर एवं भेंट देकर सम्मान किया।  सचिव वर्षा सोमानी ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया और सह सचिव मीनाक्षी मिमानी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। घरेलू साज-सज्जा के सामान एवं आकर्षक डिजाइनर परिधानों के साथ विभिन्न प्रकार के  खाद्य वस्तुयें भी मेले में उपलब्ध है। उक्त अवसर पर महेश्वरी महिला समिति से निवर्तमान अध्यक्ष मंज़ु बागड़ी कोषाध्यक्ष वंदना बिहानी , संतोष दमानी ,मंजू सोनी, निगम तापड़िया, रिचा पेडी¸वाल,  शोभा लड्ढा आदि सदस्याएं मौजूद थीं।  समाज की युवा सदस्या सोनाली बिड़ला का मेले को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।