गुवाहाटी : राज्य सरकार एक तरफ गुवाहाटी के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रतिबद्ध है। गुवाहाटी शहर स्मार्ट सिटी बनने की ओर तेजी से अग्र्रसर है, लेकिन चंद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की ढिलाई की वजह से लाचित नगर, बाईलेन नंबर दो में नाले पर बनी लोहे की पुलिया जर्जर हालत में है। यहां बता दें कि लाचित नगर मुख्य सड़क राजगढ़ तथा जीएस रोड को जोड़ती है, परंतु लाचित नगर मुख्य सड़क से जुड़नेवाली बाईलेन नं. 2 (बाएं साइड) की सड़क के बीच नाली पर लगे लोहे के ढक्कन जर्जर अवस्था में हैं, जिससे आए दिन लोग गिर कर चोटिल तथा घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोगों के हाथ पैर भी टूट चुके हैं। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो यहां कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। मालूम हो कि पास ही स्थित खेल मैदान में पद्मजा गैस एसेंजी का भंडारण है। इसके साथ ही नामघर, काली मंदिर, प्राथमिक विद्यालय व घनी बस्ती है। जहांहर दिन भारी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ही नाली के ऊपर लगे लोहे के गाटर में पैर फंसने से कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। वहीं  हाल ही में गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा तथा लखी पूजा के दौरान भी कई लोग इस जर्जर ढक्कन से घायल हो चुके हैं। उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ा है। परंतु इसकी किसी को परवाह नहीं। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं हुई तो आगामी समय में  कोई बड़ी घटना घट सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राज्य सरकार विकास का दावा करती है, लेकिन लाचित नगर की हालत को देखकर ऐसा लगता है कि इस अंचल में विकास अभी तक पहुंचा ही नहीं है। ऐसा लगता  है कि जिला प्रशासन, जीएमडीए तथा गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के अधिकारी व कर्मचारी के साथ जीएमसी के मेयर, उप मेयर तथा पार्षद भी इससे अनजान हैं। लोगों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर जाएगा। मालूम हो कि इस सड़क से हर दिन गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी)के अधिकारी तथा कर्मचारी गुजरते हैं, परंतु इस सड़क के किनारे नाले के टूटे हुए ढक्कन पर किसी की नजर नहीं जाती है।