सिलचरः श्री नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति तथा श्री श्याम भक्त मंडल के संयुक्त प्रबंधन से अगरतला के धर्मपरायण अशोक कुमार बगङिया ने अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा लगाया। शरद पूर्णिमा के दिन खीरानंद महाप्रसाद ग्यारह सौ भक्तों में वितरित किया गया। श्री श्याम भक्त मंडल के परियोजना संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने अशोक बगङिया परिवार का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि उनके द्वारा पहले भी कई भंडारा एवं श्याम मंदिर को सहयोग मिला है। श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति के सचिव विकास सारदा ने अशोक बगङिया का आभार प्रकट करते हुए बताया कि श्री नृसिंह अखाड़ा में निर्माण कार्य के लिए उन्होंने आर्थिक सहयोग दिया। अनेक भक्तों ने श्याम भंडारा में सेवा प्रदान की। श्याम मंदिर बनने के बाद श्याम एकादशी को कीर्तन तथा हर पूर्णिमा को भंडारा लगाया जाता है। विष्णु बबिता अग्रवाल दंपति द्वारा हर अमावस्या को भंडारा लगाया जाता है।