गुवाहाटीः आज महानगरवासियों ने पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ  धन व ऐश्वर्य की देवी माता लखी की पूजा की, साथ ही शरद पूर्णिमा का उत्सव भी मनाया गया। इस पावन अवसर पर नगर के लखी मंदिरों, दुर्गा पूजा पंडालों एवं घरों में भक्ति-भाव से मता लखी की पूजा हुई। लाचित नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर , फैंसी बाजार के गोविंद देव ठाकुरबाड़ी, श्रीश्री सीताराम ठाकुरबाड़ी, आलू पट्टी सत्यनारायण मंदिर, गल्ला पट्टी पंचायती ठाकुरबाड़ी,श्री राम जानकी बल्लभ मंदिर  दिसपुर, बेलतला लखी मंदिर, गणेशगुड़ी लखी मंदिर में सुबह से ही काफी संख्या में उपस्थित भक्तों ने माता लखी की पूजा-अर्चना की। इसी कड़ी में श्री हनुमान सेवा निधि ट्रस्ट की ओर से श्री लाचित नगर हनुमान मंदिर में पंडित शांतनु शर्मा ने विधिवत रूप से लखी पूजा करवाया। मौके पर उपस्थित ट्रस्ट के महामंत्री ओमप्रकाश चौधरी, मंत्री अशोक अग्रवाल (भूत), ट्रस्टी रमेश चाचान, विकास कयाल एवं प्रदीप अग्रवाल ने लखी माता का पूजन किया। दूसरी ओर  फैंसी बाजार के ठाकुरबाड़ी में शरद पूर्णिमा के अवसर पर शाम 6 बजे विशेष आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा से भगवान विष्णु के अति प्रिय कार्तिक महीने की शुरुआत होती है। शरद पूर्णिमा का दिन वृंदावन में भगवान कृष्ण ने गोपियों संग महारास रचाया था। उस समय चंद्रमा की चांदनी से भी अमृत बरसने लगा था। दूसरी ओर  बेलतला के लखी मंदिर में 73वां लखी पूजा का आयोजन किया गया। मंदिर के सचिव बाणेश्वर तेरंग ने कहा कि  रविवार को दैनिक रूप से मंदिर में माता लखी की विधिवत पूजा -अर्चना की गई। साथ ही एक धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने परंपरागत रूप से धान लाकर मंदिर में स्थापित किया। वहीं दिसपुर के विधायक अतुल बोरा ने भी पूजा- अर्चना की।  इसके साथ ही दिन भर नगारा नाम, हवन व अन्य कार्यक्रम चलता रहा।