गुवाहाटीः त्योहारों के सीजन में फलों के दामों में उछाल आ गया है। कीमत में बढ़ोतरी होने से घर का बजट बिगड़ गया है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह फलों के भाव आसमान छू रहे हैं। गणेश पूजा के साथ त्योहारी मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में फलों व फूलों की बिक्री बढ़ जाती है। गत दिनों विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा का समापन हुआ। आज राज्य भर में लखी पूजा मनाई गई, इस मौके पर फल, फूल के दामों में भारी बढ़ोत्तरी पाई गई, जिसके चलते ग्राहकों का लखी पूजा का बजट बिगड़ गया है। असम के मुख्य वाणिज्य केंद्र फैंसी बाजार के फल विक्रेता शंकर राय तथा उपेंद्र साह का कहना है कि उम्मीद थी कि दो साल के कोरोना के बाद इस बार फलों की अच्छी बिक्री होगी, परंतु इस त्योहारी मौसम में फलों की अच्छी बिक्री नहीं हुई है। वहीं फलों के बढ़े हुए दाम पर फल विक्रेताओं का कहना है कि थोक बाजार में ही फलों का दम बढ़ गया है, जिसके चलते खुदरा बाजार में इसका असर दिख रहा है। उनका यह कहना है कि हर क्षेत्र में बढ़ रही महंगाई के कारण फल की बिक्री में भी कमी आई है। वहीं ग्राहकों का कहना है कि फल व फूल के दाम में बढ़ोत्तरी से पूजा का बजट बिगड़ गया है। फैंसी बाजार के फल बाजार में आज थाईलैड का अंगूर 500 रुपए किलो, राम फल 240- 250, अनार 220 से 250, शिमला सेव 140-150, अन्य सेव 110-120, मौसमी 70 से 80 रुपए, अमरूद 60 से 70 , चिनी कोल 20 से 40 रुपए दर्जन, जाहाजी कोल 70-120 रुपए दर्जन तथा मालभोग कोल 60 से 70 रुपए दर्जन बिका। वहीं कल शनिवार को फैंसी बाजार में फलों के दाम आसमनान छू रहे थे। जिसमें सेव 150-160 रुपए किलो, मौसमी 100-120, अमरूद से 70 -80 रुपए के साथ अन्य सभी वस्तुओं के दाम में काफी उछाल था। इसके साथ 30 रुपए बिकनेवाला गेंदा फूल की माला 50 से 60 रुपए तथा 10 रुपए पैकेट बिकनेवाला फूल का पैकेट 20 रुपए बिका। अमूमन वैसे भी देखा जाए तो गुवाहाटी में फलों की कीमते कम नहीं होती हैं।
गुवाहाटी के बाजारों में आसमान छू रहे फलों के दाम
