गुवाहाटीः सिक्किम की  राजधानी गंगटोक में आयोजित पूर्वोत्तर डेयरी सहकारी सम्मेलन 2022 में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पूरबी डेयरी को संस्थागत बिक्री के क्षेत्र मेंनेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एनसीडीएफआई) का द्वितीय बेस्ट परफॉर्मिंग डेयरी कोऑपरेटिव का पुरस्कार प्रदान किया है। साथ ही सिक्किम मिल्क यूनियन को प्रथम स्थान, पूरबी डेयरी (वेस्ट असम मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड) को द्वितीय स्थान और मदर डेयरी कोलकाता को तृतीय स्थान, जबकि सुधा (बिहार), मेधा (झारखंड), ओमफेड (ओडिशा), भगीरथी(पश्चिम बंगाल) और दिमुल(नगालैंड) को सक्रिय साझेदारी के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।  गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दूध उत्पादन ही केवल एक रास्ता है समावेशी विकास का, महिला सशक्तिकरण का, गरीबी मिटाने का और किसानों क ी आय को दुगुनी करने का। साथ ही कहा कि दूध और दुग्ध-उत्पादकों का बाज़ार बहुत बड़ा है और इसीलिए डेयरी से जुड़े कार्यों का आर्थिक विकास में बहुत ज्यादा हाथ है। वह इस बात पर भी गौर डालते हैं कि कोऑपरेटिव डेयरी विशेष भूमिका है, क्योंकि यह एक ऐसा नमूना है जिसमें  70 प्रति. से ज्यादा उपभोक्ता के रुपए उत्पादक के पास चले जाते हैं।  एनसीडीएफआई के अध्यक्ष  मंगल जीत राय ने अपने स्वागत भाषण में सिक्किम सरकार कोऑपरेटिव डेयरी को किए गए सहयोग, खासकर  सिक्किम के दूध उत्पादकों को दिए जाने वाले विशेष दूध प्रोत्साहन की शुरुआत पर प्रकाश डाला।