गुवाहाटी : पूर्वोत्तर का प्रमुख राज्य असम  प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है, वहीं राज्य सरकार की ओर से गुवाहाटी में मेट्रो शहर की तर्ज पर सौंदर्यीकरण  का कार्य जोर -शोर से चल रहा है। हांल ही में मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने आर्य नगर फ्लाईओवर का शुभारंभ किया था, साथ ही गुवाहाटी में बड़े-बड़े बदलाव की घोषणा की थी। राज्य सरकार की ओर से गुवाहाटी में फ्लाईओवर ब्रिज, डिवाइडर निर्माण व रैलिंग लगाने के साथ ही सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है। परंतु कुछेक नगरवासी आज भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर डिवाइडर को पार कर सड़क पार कर रहे हैं, जिससे दूसरे को लिए हम सभी हंसी का पात्र बन रहे हैं। हर दिन नगर के फैंसी बाजार बस स्टैंड, जीएस रोड स्थित लाचित नगर, क्रिश्चयन बस्ती, जीएनबी रोड के साथ अन्य प्रमुख सड़कों पर यह नजारा दिख जाएगा। मालूम हो कि हर दिन गुवाहाटी की सड़कों पर सैकड़ों बस, ट्रेकर के साथ अन्य  वाहनों का आवागमन होता है,  जिसके कारण दुर्घटना की आशंका और अधिक बढ़ जाती है।