गुवाहाटी : नवरात्र के मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस) मध्य गुवाहाटी शाखा की ओर से कुंवारी पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा सदस्यों ने नौ कुंवारियों के अलावा भैरवजी का भी पूजन किया। इस दौरान सभी को भोजन कराया गया एवं तिलक लगाकर सोलह सिंगार की वस्तुएं भेंट की गईं, जिसमें कपड़े, उपहार, जूस, चॉकलेट एवं पठन-पाठन की सामग्रियां शामिल हैं। साथ ही सदस्यों द्वारा सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। मालूम हो कि लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना शाखा का पहला कदम है। शाखा अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।a
अभामामस मध्य गुवाहाटी ने किया कुंवारी पूजन का आयोजन
