गुवाहाटी : रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने 27 से 30 सितंबर के दौरान चलाए गए विभिन्न अभियानों पूसी रेल के विभिन्न स्टेशनों से  5 नाबालिग लड़कों को बचाने में सफलता प्राप्त की है।  उद्धार किए गए नाबालिगों को उनके सुरक्षित अभिरक्षा और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया। 27 सितंबर न्यू जलपाईगुड़ी के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15903 (डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस) पर नियमित जांच की गई। जांच के दौरान उन्होंने घर से भागे एक नाबालिग लड़के को ट्रेन से उद्धार किया। वहीं कटिहार रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी,  भिक्षावृत्ति आदि के खिलाफ 29 सितंबर को चलाए गए अभियान में कटिहार (पूर्व) के रेलवे सुरक्षा बल ने भागे हुए दो नाबालिग लड़कों को बरामद किया। उसी दिन गुवाहाटी के रेलवे सुरक्षा बल ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन्होंने घर से भागे हुए एक नाबालिग लड़के को बरामद किया। 30 सितंबर को एक अन्य घटना में सिलचर रेलवे सुरक्षा बल ने सिलचर रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान एक नाबालिग लड़के को बरामद किया। बाद में नाबालिग को चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया।