गुवाहाटीः राज्यभर में दशहरा धूमधाम से मनाया गया। आज बुधवार को सुबह से ही मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम आरंभ हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने भी पत्नी के साथ  पांडू घाट और काछोमारी घाट कर दौरा किया। गुवाहाटी की हर सड़क तथा मुहल्ले माता के जयकारे से गूंजा उठा। उल्लेखनीय है कि आज विजयादशमी के दिन सुबह से ही महिलाओं ने सिंदूर खेला शुरू कर दिया। विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के पहले सिंदूर खेला की परंपरा है। महिलाएं मां दुर्गा की विदाई से पहले उन्हें सिंदूर लगाकर और मिठाई खिलाकर  सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। लगभग हर पंडालों में यह मनमोहक दृश्य देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु माता को अंतिम पुष्पांजलि देकर उन्हें विदा करने में लगे थे। पूरे शहर में आज सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़कों पर निजी तथा सरकारी वाहनों की आवाजाही कम रही। उल्लेखनीय है कि मूर्ति विर्सजन शुरू होने के साथ ही लोग सड़क किनारे तथा ऊंची इमारतों पर घंटों तक खड़े होकर विर्सजन का आध्यामिक तथा मनमोहक दृश्य का लुत्फ उठाया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथों में पुष्प लेकर मनवांछित वर पाने की कामना करते नजर आए। उल्लेखनीय है कि दशमी के दिन प्रतिमाओं को पूरे विधि-विधान के साथ महाबाहु ब्रह्मपुत्र समेत अन्य नदियों एवं जलाशयों के किनारे विसर्जन किया गया। गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र समेत कुल छह स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें फैंसी बाजार, माछखोवा  और पांडू घाट प्रमुख थे। कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार पूरे गुवाहाटी में 400 से अधिक जगहों पर पूजा का आयोजन किया गया था, जिसमें सबसे अधिक पांडू इलाके में था। ब्रह्मपुत्र नद के घाटों पर प्रतिमा विसर्जन के लिए काफी तैयारी पहले से पूरी कर ली गई थीं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर ब्रह्मपुत्र के किनारे एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, नदी पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठनों तथा गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी)के कर्मी विसर्जन के कार्य में लगाए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर आवश्यक प्रकाश एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन देर रात तक नहीं होगी। कामरूप (मेट्रो) जिला उपायुक्त पल्लव गोपाल झा स्वयं घाटों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। श्री हनुमान सेवा निधि ट्रस्ट की ओर से लाचित नगर हनुमान मंदिर में आयोजित शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा संपन्न हुआ। बुधवार को दशमी के पावन अवसर पर शक्ति की देवी माता भगवती की प्रतिमा का विसर्जन  किया गया। आज इस मौके पर ट्रस्ट के महामंत्री ओमप्रकाश चौधरी, मंत्री अशोक अग्रवाल ( भूत), ट्रस्टी रमेश चाचान, ओम प्रकाश केडिया, राम गोपाल जालान के साथ काफी संख्या में उपस्थित भक्तों ने मातारानी की पूजा-अर्चना व आरती कर  आशीर्वाद प्राप्त किया। इस नवरात्र के मौके पर पंडित दिलीप शर्मा, शांतनू शर्मा एवं गौतम शर्मा ने दुर्गादेवी की विधिवत पूजा-आर्चना की। वहीं पंडित रूद्रा अधिकारी द्वारा नवरात्र पूजा विधि- विधान से की गई, जिसमें सौरभ अग्रवाल, दिनेश  मातोलिया, उपेन काकती, गौतम घोष, कल्याण शर्मा एवं अनुपम शर्मा ने भी सहयोग दिया।