बरपेटा रोडः कल स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा ने शारदीय नवरात्र पर सांस्कृतिक कायक्रम डांडिया रो धमाल का सुंदर आयोजन किया। कोरोना महामारी के चलते पिछले कुछ वर्षों से आयोजित नहीं हो पाने की वजह से इस बार समाज बंधुओं एवं मंच सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम समाज सेवी श्रीधर शर्मा, शाखाध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी, मंडल से प्रांतीय सहमंत्री रविप्रकाश अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव प्रमोद अग्रवाल ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया एवं शाखा सदस्या बंदना माहेश्वरी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति की। तदुपरांत शाखा सचिव इंदु जैन ने सभी को स्वागत एवं अभिनंदन ज्ञापन किया। विभिन्न पुरस्कारों की श्रेणी में कुसुम मोर, दार्षिक मोर, सपना खेमका, दीपा खेमका, गिरधारी शर्मा, अनु शर्मा, निहीत अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, विराट जैन, सिद्धी शर्मा ग्रुप, कुसुम लालानी को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडली हेतु बिंदु जैन, विनू सामसुखा, कांता खेतावत का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक श्वेता बांठिया, कुसुम मोर, नंदिता सराफ, मंयक अग्रवाल, मनीष पटवारी, पंकज बांठिया, अमित खेमका, आतिश खेतावत, अमन चौधरी, राहुल अग्रवाल एवं कमल सराफ, विनीत सराफ तथा हरीश चाचन का विशेष सहयोग दर्ज हुआ। समाजसेवी श्रीधर शर्मा ने अपने संबोधन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर मायुमं की प्रशंसा की। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी शाखा के जनसंपर्क सचिव चेतन धिरासरीया द्वारा दी गई।