गुवाहाटी : युवाओं की सामाजिक व धार्मिक संस्था युवा भारती ने पान बाजार थाना में 12 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा भारती के संयोजक विशाल भातरा ने कहा कि युवा भारती गत 2 वर्षों से डॉक्टर दिवस के उपलक्ष में नगर के जाने-माने डॉक्टरों को सम्मानित करती आ रही है। इस वर्ष पुलिस दिवस के उपलक्ष में रात दिन जनता की सुरक्षा में अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले युवा भारती के सलाहकार जयप्रकाश गोयनका ने कहा कि पुलिस की चौकसी की वजह से ही आज हम अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं। सम्मान सत्र में एसीपी सेंट्रल पृथ्वीराज राजखोवा, एसीपी वूमेन पुलिस डॉ भनीता नाथ, एसीपी ट्रैफिक विचित्र बूढ़ागोहांई, पान बाजार थाना प्रभारी रुस्तम राज ब्रह्म, पलटन बाजार थाना प्रभारी दीपांत फुकन, फटाशील थाना प्रभारी विपुल दास, पान बाजार महिला थाना प्रभारी ट्विंकल गोस्वामी सहित कई पुलिस अधिकारी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र नाहर और सह संयोजक हेमंत सूरेका थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनमोहन सिकरीया, आदर्श शर्मा बबली, सुनील जालान, कुमार गौरव, राघव कयाल ने उपस्थित होकर सक्रिय सहयोग दिया।