गुवाहाटी : गुवाहाटी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग और भारतीय शिक्षा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में तथा भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन गुवाहाटी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा भारतीय शिक्षा मंडल गुवाहाटी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ हरिप्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सारस्वत अतिथि के रूप में आउनीआटी सत्र के सत्राधिकारी पीतांबर देव गोस्वामी उपस्थित थे। इसके अलावा गुवाहाटी विश्वविद्यालय संस्कृृत विभाग की अध्यक्षा प्रो. सुदेशना भट्टाचार्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व संकाय प्रमुख व तेजपुर विश्वविद्यालय के पूर्व डीन आचार्य प्रदीप ज्योति महंत, सम्मानित अतिथि के रूप में कुमार भास्कर वर्मा संस्कृृत पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विशेष अधिकारी डॉ. दीनमणि भागवती उपस्थित थे। समापन सत्र का शुभारंभ सामूहिक गीत से हुआ। समापन सत्र में संगोष्ठी में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों मैं अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। उपासना शर्मा ने पूरे संगोष्ठी के विवरण को प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया। अध्यक्षीय संबोधन डॉ. हरिप्रसाद शर्मा ने दिया। ज्ञातव्य है कि इस संगोष्ठी का संयोजन गुवाहाटी विश्वविद्यालय के संस्कृृत विभाग के प्रो. डॉ कामेश्वर शुक्ला ने किया। सत्र के अंत में डॉ. जगदीश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
गौविवि, संस्कृृत विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
