तेजपुरः महाराज अग्रसेन जयंती पालन हेतु श्री मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में गत दिनों अग्रवाल सभा के अध्यक्ष डॉ. नथमल टीबड़ेवाला की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अग्रवाल समाज के पुरुष, महिलाओं तथा बच्चों ने सोल्लास भाग लिया। सर्वप्रथम अध्यक्ष डॉ. नथमल टीबड़ेवाला, उपाध्यक्ष राजेश जालान, खेतावत और सचिव रामकिशोर गुप्ता को मंचासीन कराने के बाद ध्वजारोहण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह शुरू हुआ। अध्यक्ष डॉ. नथमल टीबड़ेवाल ने सभी को अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अग्रसेन महाराज के जीवन पर आधारित ऑडियो क्लिप के जरिए अग्र वंश की उत्पत्ति और महाराज अग्रसेन के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। सचिव रामकिशोर गुप्ता ने सभा का संचालन किया। सभा में कक्षा 10 एवं 12 और शिक्षा के अन्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को महाराज अग्रसेन का चित्र, कलम तथा मोमेंटो से सम्मानित किया गया। उसके बाद उषा किरण टीबड़ेवाल के नवीनतम लघु कथा संग्रह रीते जीवन में वसंत का लोकार्पण डॉ. नथमल टीबड़ेवाल ने किया। बिंदिया गुप्ता ने कविता सुनाई। स्विसिवा जालान ने युवा और समाज विषय पर व्याख्यान दिया। सचिव रामकिशोर गुप्ता ने आगामी 30 अक्तूबर और 5-6 नवंबर को होने वाले अग्रवाल सभा के कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिनमें अग्रवाल क्रिकेट, केबीसी के तर्ज पर कौन बनेगा अग्रवाल सम्राट, अग्रवाल कॉमेडी शो, भजन, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि शामिल हैं। मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम का संचालन नवीन अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश जालान, राजेश अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, रामकिशोर गुप्ता, महिला समिति की संयोजक रीमा केडिया एवं उनकी टीम और युवा समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजेश जालान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं अंत में श्री महालक्ष्मी जी तथा महाराज अग्रसेन पूजा एवं आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ।