गुवाहाटीः असम सरकार द्वारा गठित हिंदी भाषी विकास परिषद ने फैंसी बाजार स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित करीमगंज लोस के सांसद कृृपानाथ  ने हिंदी पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि हमें हर जगह हिंदी का प्रयोग करना चाहिए। बच्चों को हिंदी बोलने की आदत डालनी चाहिए। बच्चे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ें इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसके साथ ही हिंदी की शिक्षा भी ग्रहण करें। भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए हिंदी का ज्ञान होना जरूरी है। हिंदीभाषी विकास परिषद के अध्यक्ष जुगल किशोर पांडेय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हिंदी के विकास के लिए क्या किया जाए यह मंथन हमें करना है। हिंदी जन-जन की भाषा बन जाए यही प्रयास हमें करना है। भाजपा पार्षद प्रमोद स्वामी ने कहा कि जैैसे औरत की शान बिंदी होती है उसी तरह राष्ट्र की शान हिंदी है। जब तक हम अपनी भाषा को सम्मान नहीं करेंगे तब तक हम वैभवशाली नहीं हो सकते। हिंदी क्षेत्रीय भाषाओं की प्रगति में कतई बाधा के रूप में नहीं हैं। इस मौके पर साहित्यकार एवं कवियत्री कंचन शर्मा ने अपने संबोधन के साथ हीअपनी एक स्वरचित कविता भी सुनाई। कार्यक्रम में मंच पर समाजसेवी प्रेम कांत चौधरी,पार्षद सौरव झुनझुनवाला, विद्याधर उपाध्याय, जीएसटी के सह आयुक्त मनोज शर्मा भी उपस्थित थे।