दिसपुरः गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित रेलवे स्टेशन से जीआरपी की टीम ने भारी मात्रा में नगद रुपए समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जीआरपी ने बुधवार बताया कि उत्तर प्रदेश के नवीन कुमार नामक व्यक्ति के पास से 19 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। तलाशी के दौरान पहले डेढ़ लाख रुपए एक बैग से बरामद किया गया, जिसके बाद एक सूटकेस से 18 लाख रुपए बरामद किए गए। पकड़े गए व्यक्ति नवीन कुमार को जीआरपी ने आयकर विभाग को सौंप दिया। आयकर विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।