गुवाहाटी : गुवाहाटी केंद्रीय कारागार में पहली बार आजादी का अमृत महोत्सव व आठ वर्षों के बदलाव को लेकर आयोजित फोटो प्रदर्शनी गत कल शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी को संट्रेल ब्यूरो ऑफ कम्यूनिकेशन, रिजनल ऑफिस, गुवाहाटी द्वारा आयोजित किया गया था।  प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर गुवाहाटी केंद्रीय कारागार के अधीक्षक गोविंद मालाकार ने बताया कि यह पहली बार है कि इस प्रकार की एक प्रदर्शनी केंद्रीय कारागार के भीतर आयोजित की गई है, जिसके गवाह कारागार के करीब 1800 कैदी हुए। इस प्रदर्शनी के माध्यम से एकता, एकात्मता का संदेश देने का प्रयास किया गया है। इस दौरान प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो की उप निदेशक पावनी गुप्ता, गुवाहाटी केंद्रीय कारागार के जेलर कल्याण चौधरी व परीणिता बोरा, प्रदर्शनी की ओर से हिरामणी दास समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।