पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हो रही हिंसा के बीच अब बड़े पैमाने पर वहां के लोग पलायन कर बंगाल से संलग्न धुबड़ी जिले के तहत असम की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। मिल रही सूचनाओं के मुताबिक सैकड़ों की तादाद में महिला-पुरुष व बच्चों ने पड़ोसी राज्य के कुचबिहार, अलिपूरद्वार, तुफानगंज आदि हिस्सों में मौजूद अपना-अपना घर बार छोड़कर सीमाई असम वाले हिस्सों में जैसे तैसे शरण के लिए पहुंचे। हालात को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा खुद छागलिया पहुंचे। तथा डरे सहमे सभी असहाय बंगाल के लोगों को सुरक्षा का भरपूर आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने पूर्वांचल प्रहरी को बताया कि ये सभी बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा व वहां मिल रही धमकीयो से डरकर आश्रे के लिए धुबड़ी के सीमाई गांवों में पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रशासन मानविय ग्राउंड पर इनकी हरसंभव मदद करेगा। इधर जिले के रनपागली, पोकालागी,सत्रसाल आदी तमाम स्थानों में स्कूल, मंदिर व नीजी स्तर पर इन लोगों ने शरण ले रखी है। इधर रनपागली स्कूल में शरण लेने वाले व सीमांत चेतना मंच के कार्यालय परिसर में शरण लेने वाले तकरिबन 250 से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट भी जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार धुबड़ी जिला प्रशासन द्वारा पश्चिम बंगाल के प्रशासन से भी संपर्क साधा गया है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा
