नाहरलागुन : नाहरलागुन जैन चेरिटेबल सोसाइटी के अंतर्गत दिगंबर जैन समाज व अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन टीआरआईएमएस हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. दुकुम रैना ने फीता काटकर किया। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान जैन समाज के अनेक वरिष्ठ व गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान नाहरलागुन से 51 यूनिट, ईटानगर से 38, हारमती से 19, शिलापथार से 72, आलोंग पासीघाट से 28व लखीमपुर से 67 यूनिट रक्त संग्रह किए गए।