गुवाहाटी : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (एबीटीवाईवी) की देश भर में 350 से अधिक शाखाए है, 17 सितंबर को देशभर में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (एमबीडीडी) के नाम से मेगा रक्तदान अभियान शुरू कर रहा है, जिसमें अनुमानित डेढ़ लाख यूनिट से अधिक रक्तदान करने के लिए लगभग 2000 रक्तदान शिविर आयोजित करने का लक्ष्य है। यह अभियान गुवाहाटी के राजभवन के साथ अमीनगांव से खानापाड़ा, विजयनगर से छहमाइल तथा नलबाड़ी जिले के साथ कुल 32 स्थानों पर चलाया जाएगा। इसके साथ ही 1500 यूनिट रक्तदान संग्रह करने का ध्येय है। गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तेरापंथ युवा परिषद, गुवाहाटी के अध्यक्ष मनीष सिंघी, सचिव विकास झाबक, बजरंग सुराणा, आशीष कोचर, सुनील जम्मड़, रोहित सुराणा ने दी। उन्होंने बताया कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्म दिन है, साथ ही एबीवाईटीपी का स्थापना दिवस है, इस कारण इसका महत्व बढ़ गया है। रक्तदान महादान है, रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख राजनेताओं और खिलाड़ियों ने इस आयोजन को अपना समर्थन दिया है। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय उद्यान का समर्थन किया। इस दिन देश के 276 शहरों और कस्बों में 651 रक्तदान शिविर के माध्यम से 96,600 यूनिट रक्त का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया।
तेरापंथ युवा परिषद का मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव
.jpg1663323322.jpg)