गुवाहाटीः गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से आज गुरुवार को करीब 27 किलोग्राम गांजा बरामद होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों के आधार पर जीआरपीएस ने प्लैटफॉर्म नंबर 1 में खड़े डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस में अपना अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने कोच नंबर एनएफआर-एसएल-197990(एस-8) में मौजूद शौचालय के छत में छिपाए गए गांजा भर्ती 22 पैकेट बरामद किए। यह सभी गांजा काले थैली में बांधकर गोपनीय तौर पर लाए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि उक्त 22 पैकेट गांजे का वजन 27 किलोग्राम है। इस अभियान के दौरान किसी के भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।