दिसपुर : गुवाहाटी महानगर के चांदमारी पुलिस की टीम ने चोरी की डंम-बेल्स समेत एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि थाना क्षेत्र के बामुनीमैदान रेलवे लाइन से बिकी दास (नगांव) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की डंम-बेल्स बरामद की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।