दिसपुरः अवैध सुपारी, ड्रग्स, सिगरेट के बाद इस बार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से चोरी के बाइक के पार्ट जब्त होने का मामला सामने आया है। गुवाहाटी महानगर के पलटन बाजार रेलवे स्टेशन से जीआरपी की टीम ने 45 बाइक को जब्त किया है। जीआरपी ने बताया कि बुधवार दोपहर को प्लेटफार्म नंबर दो पर चलाए गए अभियान के दौरान 45 बाइक को बरामद किया है। सभी बाइकों का पार्ट-पुर्जा खोलकर अगरतला भेजा जा रहा था। जिसे ट्रेन के पार्सल बोगी में उठाने से पहले जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि जब्त की गई सभी बाइक चोरी की है। जिसे चोर सड़क मार्ग से ना ले जाकर पार्ट-पुर्जे खोलकर ट्रेन से ले जाने की फिराक में थे। हालांकि अभियान के दौरान इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ।