राज्य में कोरोना की स्थिति दिन-प्रतिदिन जटिल होती जा रही है। हर पल संक्रमितों की संख्या वृद्धि होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है। चालू हफ्ते के पिछले पांच दिनों में राज्य में कोरोना से कुल 2157 लोग संक्रमित हुए हैं। इस अवधि में गुवाहाटी में ही 898 लोग पॉजिटिव पाए गए। गुवाहाटी की स्थिति इस हद तक पहुंच चुकी है कि एमएमसीएच, सोनापुर अस्पताल व कालापहाड़ कोविड अस्पताल भी मरीजों से भर गए हैं। अब गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) में भी कोविड मरीजों को भर्ती कराना पड़ रहा है। जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. अभिजीत शर्मा ने मीडिया को बताया कि अस्पताल में पेइंग कैविन समेत अब तक कुल 118 मरीजों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कालापहाड़ में 162, एमएमसीएच में 62 तथा सोनापुर में 65 बैड हैं। गुवाहाटी में रोजाना 200 से 250 लोगों के संक्रमित होने के कारण सभी अस्पताल के बैड पूरे हो चुके हैं। अब जीएमसीएच में 255 बैड कोविड मरीजों के लिए तैयार रखा गया है। इस समय पॉजिटिव पाए गए अधिक लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री है। दिल्ली, महाराष्ट्र, प. बंगाल आदि राज्यों से रेल व विमान से आए कई यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं। लोग अगर कोरोना को लेकर सतर्क नहीं होंगे तो आनेवाले दिनों में मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। गुवाहाटी में कोविड मरीजों के लिए निजी अस्पतालों के अलावा पतंजली योग पीठ व सुपर स्पेसियलिस्ट अस्पताल भी तैयार रखा गया है। इन अस्पतालों में लगभग 600 बिस्तर हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन में 25 यात्री व एलजीबीआई हवाईअड्डे पर 22 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए। उधर कछार महाविद्यालय के बंगाली विभाग की विभागाध्यक्ष सुष्मिता घोष पॉजिटिव पाई गई हैं। श्रमिक नेता तथा सीटू के प्रदेश महासचिव तपन शर्मा भी कालापहाड़ स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। दूसरी ओर हमारे डिब्रूगढ़ संवाददाता के अनुसार डिब्रूगढ़ में भी कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अप्रैल महीने की शुरुआत से आज तक कुल 347 लोग कोविड पॉजिटिव पाये गये है। जबकि जिले में कुल 29977 लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया है, जिसमें से आरएटी 27660 व 2317 का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने भी वैक्सीन अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है। अभी तक 50 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। शुक्रवार को डिब्रूगढ़ जिले में कुल 24 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जबकि बृहस्पतिवार को 50 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं जिले के लेपेटकता अंचल स्थित ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलीमर लिमिटेड (बीसीपीएल) के दस कर्मियों के कोविड संक्रमित मिलने के बाद प्रकल्प में कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार हाल ही में कोलकाता, इंदौर व गुवाहाटी से लगभग दस बीसीपीएल कर्मी डिब्रूगढ़ आए, जिनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। दूसरी तरफ बुधवार को बीसीपीएल के चीफ मैनेजर मानव ज्योति दुवरा (45) की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में असम मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया। मालूम हो कि शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में कुल 1824 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 24 लोग कोविद पॉजिटिव पाए गए। वहीं बृहस्पतिवार को कुल 1294 लोगों का टेस्ट किया गया, जिनमें 50 पॉजिटिव पाए गए। डिब्रूगढ़ में लगातार कोविद संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है।
असम : पांच दिन में 2157 संक्रमित
