गुवाहाटीः विद्यार्थियों में गणित व विज्ञान संबंधी प्रतिभाओं के विकास करने की दृष्टि से गुवाहाटी के विष्णुपथ स्थित शंकरदेव विद्या निकेतन में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के तत्वावधान में  तीन दिवसीय गणित-विज्ञान मेला का आयोजन  किया। इस आयोजन में पूर्वोत्तर राज्यों से 400 छात्रों नें भाग लिया। उल्लेखनीय है कि गणित विज्ञान मेला के शुभारंभ समारोह में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के मंत्री व असम साइंस सोसायटी के महासचिव डॉ.जगदीन्द्र रॉय चौधुरी, आईआईटी गुवाहाटी के सहायक प्राध्यापक नीरज शर्मा, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी, शिशु शिक्षा समिति असम के अध्यक्ष डॉ. दिव्य ज्योति महंत, शिशु शिक्षा समिति असम के महासचिव कुलेंद्र कुमार भगवती उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान  नीरज शर्मा ने छात्रों से विज्ञान संबंधी विषयों पर बात करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। तीन दिवसीय गणित-विज्ञान मेला में विज्ञान व वैदिक गणित के संबंधित प्रश्नमंच, पत्रवाचन एवं प्रदर्श संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र भोपाल में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय गणित-विज्ञान मेला में भाग लेंगे।