गुवाहाटीः लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने राजगढ़ स्थित वेलनेस गैलरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सीमा सोनी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। सचिव कंचन पोद्दार ने बताया कि शिविर में लुपीन लेबोरेटिज की ओर से सीबीसी, कॉलेस्ट्राल, टीएचएस, फास्टिंग तथा रेंडम ब्लड शुगर की जांच की गई। कार्यक्रम संयोजिका काजल थरड ने बताया कि इस दौरान जरूरतमंदों के बीच दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष सीमा सोनी, सचिव कंचन पोद्दार, कोषाध्यक्ष कुसुम जैन, डॉ. तदबीर अग्रवाला, पायल चड्ढा, तृप्ति मोर, कीर्ति कोठारी, रोमा भजनका, सरोज खेतान, पूनम तोदी, कृति अग्रवाल, पींकि हवेलिया, निभा सराफ, सुजाता जैन, रितु बंका, आशा मुरारका, शालु अग्रवाल, ज्योति खेमका आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।