गुवाहाटीः पूर्वोत्तर भारत में उद्यमिता के विकास पर युवा पीढ़ी में जागरुकता लाने के लिए नगर के दिसपुर कॉलेज में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। आईसीएसएसआर के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में उपस्थित गौहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रताप ज्योति हैंडिक ने उपस्थित छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि  स्टार्ट-अप को लेकर युवाओं में जागरुकता फैलाना अति आवश्यक है, जिससे रोजगार के अधिक से अधिक अवसर खुल सकें। इसमें राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार का भी समान रूप से सहयोग होता है, जिनका लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर बैंगलुरु स्थित क्रिस्ट विवि के प्रोफेसर डॉ. राजीव सुत्रधर, मोहनलाल सुखदिया यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के प्रोफेसर डा. नेहा पलिवाल, दिसपुर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नवज्योति बोरा, वाइस प्रिंसिपल डॉ. सुनीता अग्रवाल, यूएसटीएम के प्रो चांसलर डॉ. बलेंद्र कुमार समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।