दिसपुरः गुवाहाटी महानगर की दिसपुर पुलिस ने मानव तस्करी मामले में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस महिला के चंगुल से चार नाबालिग बच्चियों को भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दिसपुर पीएस की एक ईजीपीडी टीम ने मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया और चार नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया। जो सभी अरुणाचल प्रदेश के दियुंग मनाभूम की रहने वाली थीं। दियुंग की एक निबिदिता चंदा को उसके ऑर्नेट नागा गेस्ट हाउस पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है। वहीं नाबालिग बच्चियों को महिला तस्कर के चुंगुल से छुड़ाने के बाद उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
मानव तस्करी में शामिल महिला गिरफ्तार
