दिसपुर : गुवाहाटी के सोनापुर पुलिस की टीम ने अवैध रूप से 14 पशुओं को ले जा रहे एक ट्रकों को जब्त किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मरगदोला इलाके में से स्थानीय लोगों की मदद से अवैध रूप से पशुओं को ले जा रहे एक ट्रक (एएस-25डीसी-0807) को जब्त किया गया है। ट्रक से 14 पशुओं को बरामद किया गया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से ट्रक का चालक और खलासी फरार होने में सफल हो गए। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू है, इसके बावजूद भी पशुओं की तस्करी जारी है।