गुवाहाटी : लियो क्लब आफ गौहाटी गर्ल्स की सदस्याओं ने पीसीओएस जागरूकता माह के अवसर पर एक विकास सत्र का आयोजन किया। लायंस आई हॉस्पिटल के लोहिया लायंस गौहाटी सभागार में  आयोजित सत्र की संचालिका एवं सलाहकार डॉक्टर प्रतिभा पसारी अग्रवाल थीं। उन्होंने  पीसीओएस क्या है, इसके क्या कारण हैं और हम इसे कैसे ठीक कर सकते हैं इस पर विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी जीवनशैली में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण हर लड़की पीसीओएस की समस्या से जूझ रही है। इस अवसर पर कुल 43 प्रतिभागियों के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सत्रों का आयोजन किया। लियो सलाहकार नीता शाह ने डॉक्टर से महिला स्वच्छता पर अधिक सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया।  खासकर छोटे बच्चों के लिए। इस अवसर पर लियो क्लब गुवाहाटी गर्ल्स की अध्यक्ष ख्याति जैन, सलाहकार नीता शाह, उपाध्यक्ष बरसा जगाती, सचिव आशिका सरावगी और मेघा चौधरी उपस्थित थी।