गुवाहाटी : फैंसी बाजार के मंदिरों में आज जलझूलनी एकादशी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर भगवान कृृष्ण को पालकी में बैठाकर ब्रह्मपुत्र नद के तट पर ले जा फिर ब्रह्मपुत्र नद के जल से स्नान के पश्चात आरती उतारी गई। इस अवसर पर आलू पट्टी स्थित सत्यनारायण मंदिर, गल्लापट्टी स्थित पंचायती ठाकुरबाड़ी, एचबी रोड स्थित गोविंद देव ठाकुरबाड़ी, एसआरसीबी रोड स्थित सीताराम ठाकुरबाड़ी से भगवान कृृष्ण की पालकी यात्रा निकाली गई। जो फैंसी बाजार होते हुए ब्रह्मपुत्र नद के तट पर पहुंची। वहां पूजा-अर्चना व आरती के पश्चात अपने-अपने मंदिरों के लिए पालकियों ने प्रस्थान किया। गौरतलब है कि जल झूलनी एकादशी कृृष्ण जन्माष्टमी के पश्चात एकादशी के दिन मनाई जाती है। इस दिन भगवान कृृष्ण के जन्म के पश्चात गोकुल में माता यशोदा बालकृृष्ण को लेकर जल पूजन के लिए यमुना के किनारे जाती है। उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए कृृष्ण की प्रतिमा को ब्रह्मपुत्र नद के तट पर ले जा के स्नान, पूजा एवं आरती की जाती है।