गुवाहाटीः रामदेव महोत्सव समिति गुवाहाटी के सौजन्य से लोक देवता बाबा रामदेव की भादो दशमी का उत्सव गल्लापट्टी रामदेव मंदिर में मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजा कर विद्युत सज्जा की गई। दशमी की ज्योत के दर्शन एवं बाबा रामदेव को धोक देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की लंबी कतार गलापट्टी की सड़कों पर लग गई थी। इससे पहले प्रातः रामदेव बाबा का अभिषेक, आरती व पूजा की गई एवं बाबा की जोत जलाई गई। इस अवसर दोपहर में बाबा के अमृत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें चार हजार से भी ऊपर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में जयपुर से पधारी नेहा माहेश्वरी व गुवाहाटी के सुभाष पारीक ने भजनों की शृंखला प्रस्तुत की।
फैंसी बाजार : रामदेव मंदिर में दशमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
