गुवाहाटीः पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद के सौजन्य से विश्व कल्याणकारी महर्षि दधीचि की दो दिवसीय जयंती का आयोजन छत्रीबाड़ी स्थित ब्राह्मण भवन में किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिन मारवाड़ी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 यूनिट रक्त ही संग्रहित किया गया। अन्य कई रक्त दाताओं को आकस्मिक रक्तदान के लिए तैयार रहने के लिए अनुरोध किया गया। इसके साथ ही नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें 200 से अधिक लोगों ने अपने नेत्र की जांच कराई। इस अवसर पर शाम को दाधीच महिला शक्ति के तत्वाधान में कुलदेवी दधिमती माता का मंगल पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें पवन दाधीच ने मंगल पाठ वाचन किया। मंगल पाठ में महिलाओं ने लाल चुनड़ी ओढ़ कर भाग लिया। शाम को सांस्कृृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किए। रात्रि जागरण में श्याम सुंदर शर्मा आसोपा ने पारंपरिक भजनों की शृंखला प्रस्तुत की। दूसरे दिन दधीचि जयंती के उपलक्ष्य में गौहाटी गौशाला में गौ पूजन कर गाय के लिए गो सवामणी की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम संयोजक एवं यजमान के रूप में मनीष रतावा ने विग्रह पूजन एवं रुद्राभिषेक कार्य संपन्न किया। दाधीच परिषद के अध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने सभी समाज बंधुओं को महर्षि दधीचि जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मुकेश जाजोदिया के अलावा पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर करेसिया, कन्हैयालाल ईंटोदिया, मांगीलाल रतावा, चंद्रशेखर ईंटोदिया, कैलाश पलोड, अशोक गोठेचा के अलावा कई गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे। दाधीच परिषद के सचिव राजेश गोठेचा ने कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए सभी समाज बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापन दिया।
दो दिवसीय महर्षि दधीचि जयंती का आयोजन
