गुवाहाटीः दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ 39वां अभिरूचि  खेल दिवस 2022 का आज सफल समापन हुआ। नेहरु स्टेडियम  परिसर स्थित राधा गोविंद बरुवा खेल परिसर के देशभक्त तरुण राम फूकन इंडोर स्टेडियम में शिक्षण संस्थानों के बीच सामूहिक नृत्य, व्यायाम व खेल पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।  इस साल देश-विदेश में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले असम के 30 खिलाड़ियों के साथ  खेल संगठक और खेल संगठनों को सम्मान पत्र के साथ विविन्न्न उपहार प्रदान कर  सम्मानित किया, जिससे पूरा माहौल जोश व उत्साह से भर गया। खिलाड़ियों की सूची में हिमा दास (एथलेटिक), विशाल चांगमाई (तीरंदाज),अस्मिता चालिहा (बैडमिंटन), चयनिका गोगोई (साइक्लिंग), प्रियानुज भट्टाचार्य (टेबल टेनिस), कविता देवी (तलवारबाजी), ललित मेस (हैंडबॉल), ए प्रिया देवी (सेपकटकरॉ), अभिनंदन गोस्वामी (बधिर ओलंपिक), सनमा ब्रह्म (वुशु), चिरंजीत बोड़ो (वुशु), काश्यपी सोनोवाल (वुशु), पार्थिव सुंदर गोगोई (फुटबॉल), अपूर्णा नर्जारी (फुटबॉल), जयंत तालुकदार (तीरंदाजी), आयान रशीद (बैडमिंटन), उपासा तालुकदार (जिमनास्टिक्स), पपी हजारिका (भारोत्तोलन), शिव थापा (मुक्केबाजी), लवलीना बरगोहाईं (मुक्केबाजी), अंकुशिता बोड़ो (मुक्केबाजी), भाग्यवती कछारी (मुक्केबाजी), जमुना बोड़ो (मुक्केबाजी), मैत्री शर्मा (ताइमंडो), नयनमोनी सैकिया (लान बॉल), मृदुल बरगोहाईं (लान बॉल), तानिया चौधरी (लान बॉल), निशाद अली (कराटे), हेम्फू बोंग्जांग (कराटे) और परीक्षित सोमानी (टेनिस) के नाम शामिल हैं। साथ ही लक्ष्य कोंवर को आरजी बरुवा खेल संगठक पुरस्कार, बाबुल गुरुंग को व्यायामवीर चिदानंद दास स्मृति प्रशिक्षक पुरस्कार और धनिष्ठा  सैकिया (टेबल टेनिस) तथा शुभ्रश्री स्मिता बारुवती (बैडमिंटन) को गोपाल बरुवा स्मृति उभरते खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  मौके पर खेल संगठक रफीक चौधरी, प्रदीप हजारिका, प्रणव कुमार सैकिया, विकास बरुवा, आवेदुर रहमान, हरीश गोस्वामी, विपुल कुमार चौधरी, सावित्री कलिता, डॉ. नरहरि बर्मन और हेमेन चंद्र दास भी सम्मानित हुए ।