गुवाहाटीः पूर्वोत्तर भारत का अग्रणी दैनिक अखबार पूर्वांचल प्रहरी सभी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता है, जिसके चलते यह अखबार हर किसी का चहेता हिंदी अखबार है। इस अखबार में प्रकाशित खबर के बाद सरकार तथा प्रशासन की सक्रियता बढ़ जाती है, जिसका असर कई बार देखा जा चुका है। इसका एक और नया व जीता जागता उदाहरण नगर में फिर से देखने को मिला है। गत 24 अगस्त सोमवार को अखबार के पृष्ठ संख्या 3 पर बदलाव की बाट जोहता जीएनबी रोड नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, उसके बाद राज्य सरकार, जिला प्रशासन तथा पीडब्ल्यूडी विभाग की सक्रियता बढ़ गई। इसके साथ ही ऐतिहासिक जीएनबी रोड की मरम्मत का काम शुरू हो गया, उम्मीद है कि इस पूरी सड़का का निर्माण-कार्र्य भी नगर के एटी रोड की तर्ज पर जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मालूम हो कि गत दिनों भी इस अखबार ने एटी रोड के खस्ता हालत पर खबर प्रकाशित किया था, जिसका व्यापक असर दिखा तथा इस सड़क की मरम्मत के साथ ब्लॉक बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। उल्लेखनीय है कि पान बाजार स्थित इंडिया क्लब से लेकर पान बाजार स्थित फ्लाईओवर ब्रिज तक सड़क की हालत बहुत ही खराब थी। इस सड़क की हालत दिनो-दिन और अधिक खराब होती जा रही थी,परंतु अब जीएनबी रोड पर पान बाजार स्थित फ्लाईओवर ब्रिज के पास बालू तथा गिट्टी के भरने का काम शुरू हो गया है तथा यह काम प्रगति पर है, स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार के इस पहल से हमे आशा की एक नई उम्मीद जगी है। अब इस सड़क पर ब्लॉक बिछाने के साथ निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह सड़क पान बाजार से लेकर गेणशगुड़ी तक को जोड़ती है। परंतु खास पान बाजार इंडिया क्लब से लेकर पान बाजार स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज तक सड़का की हालत बहुत ही खराब है।
पूर्वांचल प्रहरी की खबर का फिर दिखा असर : जीएनबी रोड का मरम्मत कार्य शुरू
