गुवाहाटीः मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा ने रेहाबाड़ी माधवदेवपुर स्थित बानीकांत हायर सेकेंडरी स्कूल में मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प कार्यक्रम अमृत धारा के अंतर्गत ठंडे पानी की मशीन लगाई। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका रत्नप्रभा सेठी ने फीता खोलकर किया। इस अवसर पर मायुमं  कामाख्या शाखा की अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया ने कहा कि अमृतधारा हमारा राष्ट्रीय प्रकल्प का कार्यक्रम है। कामाख्या शाखा के वर्तमान सत्र में यह तीसरी ठंडे जल की मशीन का उद्घाटन है तथा जल्द ही दो और मशीनें का उद्घाटन किया जाएगा। मुख्य अतिथि रत्नप्रभा सेठी ने कहा कि जल ही जीवन है। मगर मेरा कहना है कि जल भी जीवन है। हमें जिस तरह अपनी रक्षा करनी है उसी तरह जल की भी रक्षा करनी होगी। विद्यालय की प्रिंसिपल अनीता बूढ़ागोहाईं ने कहा कि वगत काफी दिनों से विद्यालय की ठंडे पानी की मशीन जर्जर अवस्था में होने की वजह से खराब हो गई थी और शिक्षक तथा छात्रों को ठंडे पानी से वंचित रहना पड़ रहा था। ऐसी स्थिति में मायुमं की कामाख्या शाखा ने ठंडे पानी की उक्त मशीन का शुभारंभ कर विद्यालय की कमी को पूरा कर दिया। कार्यक्रम में शाखा सलाहकार मीना पोद्दार, उपाध्यक्ष योगिता अग्रवाल, संयुक्त मंत्री स्नेहल बिदासरीया,कार्यक्रम संयोजिका नमिता दूधोड़िया के अलावा रेखा अग्रवाल,  रिंकी रारा, गुलाब दुग्गड़ ग उपस्थित थीं। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत प्रायः300 छात्र-छात्राओं के बीच जूस की बोतलें वितरित की गई।