बेलतला : असम में मादक पदार्थ के विरूद्ध पुलिस का लगातार अभियान जारी है। इस कड़ी में गुवाहाटी के वशिष्ठ थाना क्षेत्र के बेहारबारी इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वशिष्ठ पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ थाना के ओसी डिंपल ग्यारी के नेतृत्व में बीती रात लगभग 9 बजे के आसपास चलाए गए अभियान के दौरान एक मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेहरबारी के मिंटू दास (32) के रूप में की गई है। मिंटू दास के घर में पुलिस टीम ने छापामारी कर मौके से 2.226 किग्रा अफीम के साथ ही एक मोबाइल फोन बरामद किया। इस संबंध में वशिष्ठ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ जारी है।