गुवाहाटी : नगर के सुंदरपुर में इलाइट कंप्यूटर एंड कम्यूनिकेशन प्रा. लि. नामक कार्यालय का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाटा मेशन के संस्थापक पवन अग्रवाल ने इसका विधिवत  रूप से उद्घाटन किया। साथ ही संस्थान की पूरी टीम को बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि मेरा गत 20-22 सालों से परिवार जैसा अच्छा संपर्क है, यह संस्थान स्व. राजीव शर्मा, रंजन कुमार दास तथा अरूप कुमार ठाकुरिया जैसे तीन मित्रों के अथक प्रयास के सफलता की कहानी को बयां करेगी। यह संस्थान आज कंप्यूटर के क्षेत्र में अग्रणी 5 संस्थानों में से एक है। वहीं संस्थान के अन्यतम मालिक अरूप ठाकुरिया ने कहा कि गत 1994 में तीनों मित्रों ने मिलकर गणेशगुड़ी से 100 रुपए में दो टेबल खरीदकर  राजगढ़ में कंप्यूटर का व्यापार शुरू कर दिया। उनका कहना है कि वर्षों पहले मालीगांव में घटित बम विस्फोट में एक मित्र राजीव शर्मा का निधन हो गया, जिसकी आज कमी खल रही है।