तेजपुरः गणेश चतुर्थी के पावन पुनीत त्योहार के अवसर पर ब्रह्मपुत्र के सुरम्य तट पर स्थित ऐतिहासिक श्री गणेश मंदिर को फूलों से सजाया गया था। प्रातः से ही सैकड़ों लोगों की लंबी कतारें बाबा गणेश के दर्शन के लिए लगनी शुरू हो गई थी। देर रात तक हजारों श्रद्धालु गणेश भक्तों ने फल, फूल और लड्डू चढ़ाकर गणेश जी के दर्शन किए। मंदिर के प्रमुख पुजारी ने बताया कि प्रत्येक गणेश चतुर्थी के 1/2 दिन पहले एक जंगली हाथी आकर बाबा के मंदिर का दर्शन कर जाता है। उन्होंने बताया कि परसों भी हाथी मंदिर के सामने से पद्म पुखरी की तरफ चला गया था।