गुवाहाटी : केंद्रीय विद्यालय हैप्पी वैली में 1 सितंबर से 3 सितंबर 2022 तक 14 और 17 आयु वर्ग में विभिन्न खेल (ताइक्वांडो, शतरंज, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक) प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया, जिनमें 15 टीमों के कुल 252 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डीके देरान तथा मुख्य अतिथि कर्नल विभु वशिष्ठ डिप्टी कमांडेंट 58 जीटीसी और अध्यक्ष वीएमसी ने मशाल प्रज्ज्वलन कर खेलों की औपचारिक शुरुआत की तथा स्कूल खेल कप्तान आर्यन ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा मंच संचालन का कार्य एल डोलमा और धर्मेंद्र द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डीके देरान ने अपने भाषण में खेलों से होने वाले स्वास्थ्य लाभ तथा खेल भावना के बारे में बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कर्नल वशिष्ठ ने अपने वक्तव्य में खेलों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में विद्यालय के उप प्राचार्य के. रमेश ने इस भव्य अवसर पर सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और मुख्य अतिथि कर्नल विभु वशिष्ठ की सौहार्दपूर्ण उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।