गुवाहाटीः आज भादो शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि पर देवो में सबसे अग्रणी देव बाबा गणेश की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गई। इस पावन अवसर पर नगरवासी भक्ति की धुन में लीन दिखे।  कोरोना महामारी के प्रकोप के दो साल बाद लोगों ने भयमुक्त होकर पूजा की। आज इस शुभ अवसर पर गणेशगुड़ी स्थित ऐतिहासिक गणेश मंदिर समेत महानगर के विभिन्न गणेश मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर बाबा गणेश की पूजा की गई। श्री गणेश जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि दिसपुर के गणेशगुड़ी में 47वां गणेशोत्सव कार्यक्रम का भव्य रूप से आयोजन हुआ। इस मौके पर सुबह 7 बजे 108 मंगल कलश यात्रा निकली गई, इसके बाद  पूजा तथा  महाआरती हुई, साथ ही 23 स्वामणी का भोग लगाया गया, इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ। वहीं संध्या 7 बजे से नाम कीर्तन से भक्ति की अमृतधारा बहने लगी। वहीं समिति 50वीं वर्षगांठ तक इसी श्रद्धा से गणेशोत्सव मनाने के निर्र्णय लिया है।लताशिल गणेश मंदिर में सांसद क्वीन ओजा के साथ पद्मश्री अजय दत्त के साथ अन्य गणमान्य लोग भी पहुंचे। सभी ने बाबा गणेश से राज्य में सुख,शांति के साथ समृद्धि की कामना की।  इसी कड़ी में पांडू ब्रह्मपुत्र के घाट पर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में आज गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों ने पूर्जा-अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रातः काल गणेश की छह प्रतिमाओं को ब्रह्मपुत्र नद के जल से स्नान कराया गया एवं प्रातः 9ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक पूजा अर्चना, नाम कीर्तन व प्रसाद के कार्यक्रम चलते रहे। मंदिर परिचालन समिति के सचिव निमाई दास ने बताया कि महाभारत काल में पांडवों ने अपने अज्ञातवास के समय में द्रोपदी सहित यहां 6 गणेश मूर्तियों की स्थापना कर पूजा की थी। उसके पश्चात पांडवों ने मां कामाख्या के दर्शन करते हुए ब्रह्मपुत्र नदी मार्ग से ही तेजपुर एवं मणिपुर की ओर निकल पड़े थे। गणेश जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अंकुर सिंघी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में फलों की सवामणी, छप्पन भोग की सवामणी, मोदक लड्डू की सवामणी और बालक भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जन्म उत्सव समिति के सचिव सुरेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष रवि कुंडलिया, उपाध्यक्ष सुरेश पोद्दार के अलावा सुमित केडिया, विजय जालान व अन्य कई श्रद्धालु सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया। वहीं आठगांव छत्रीबाड़ी स्थित श्री गौहाटी गौशाला में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा की पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात मोदक लड्डू का भोग लगाकर वितरण किया गया। इस अवसर पर पंकज केडिया ने यजमान के रूप में पूजा अर्चना कराई। कार्यक्रम में गौशाला के ट्रस्टी सोमेंद्र शर्मा के अलावा अन्य कई श्रद्धालु उपस्थित थे। वहीं फैंसी बाजार एसआरसीबी रोड स्थित सीताराम ठाकुरबाड़ी में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर को फूल एवं गुब्बारों से सजाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के बाद 11-11 किलो के दो लड्डू का भोग लगाया गया एवं छह सवामणियों का प्रसाद भी चढ़ाया गया। इस अवसर पर निशा मणि हालोई  नगाड़ा नाम दल नूूनमाटी के द्वारा नाम कीर्तन का आयोजन भी किया गया। ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास ने बताया कि आज प्रातः करीब 4.30 बजे मंदिर का पट खोल दिया गया। भक्तों की तादात को देखते हुए देर रात तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं महाभारत काल के पांडु घाट स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में मारवाड़ी सम्मेलन की महिला शाखा की सदस्याओं ने सम्मिलित रूप से भगवान को प्रिय 25 प्रकार के 108 किलो फलों का भोग लगाया। केला, गन्ना, सेव, अनार, अन्नानास, पपीता, तरबूज, खरबूज,मौसमी, कीवी, माल्टा, सूखा मेवे, मिठाई, वस्त्र दक्षिण आदि श्री गणेश को भेंट किए गए। सभी उपस्थित सदस्याओं ने पूजा अर्चना तथा महाआरती में हिस्सा लिया। भोग के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष कंचन केजरीवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष सरोज जालान,मंत्री सरोज जालान, संतोष काबरा, रेणु-यशोदा अग्रवाल, आशा चौधरी, सीमा सोनी, संयुक्त मंत्री सुजाता मोर-किरण तापड़िया, ममता-अनिता-उषा अग्रवाल, वृंदा गग्गड़,मंजू मोदी, चंदा तुलस्यान,राजकुमारी गोयनका,लता खंडेलवाल,हेमलता तोदी, सुनीता- रंजू कयाल,मधु हरलालका आदि सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।वहीं आठगांव गणेश मंदिर में गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गणेश जी की पूजा अर्चना व दर्शन के लिए लंबी कतार लगी हुई थी। गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष पूजा अर्चना के पश्चात अभिषेक किया गया एवं दिनभर नाम कीर्तन के पश्चात शाम को सुंदरकांड के साथ नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। गणेश जी को चार सवामणि का भोग भी लगाया गया। सुंदरकांड वाचन में गायक उमेद शर्मा, रामप्रसाद शर्मा एवं अनिल मटोलिया के अलावा कई सहयोगियों ने साथ दिया। श्री गणेश जन्मोत्सव समिति, गुवाहाटी ने फैंसी बाजार स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में गणेश जन्मोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर यजमान संदीप निकिता अजीतसरिया ने गणेश पूजन के पश्चात सहस्त्रार्चन कराया। इस अवसर पर 21 सवामणि का भोग भी लगाया गया। इसके अलावा सवा किलो के 21 लड्डू एवं छप्पन भोग भी चढ़ाया गया। सहस्त्रार्चन के अवसर पर हर्ष अजीतसरिया, गोपाल वर्मा, रामनिवास नागपुरिया, घनश्याम शर्मा उपस्थित थे। शाम को भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें महेंद्र गौड़, जरनैल सिंह, अशोक शर्मा और सुनील टेलर ने भजनों की प्रस्तुति दी।  फैंसी बाजार तीन नंबर रेल गेट पुलिस रिजर्व में हरिजन कॉलोनी की धार्मिक संस्था हरिजन शांति संघ ने 10 फुट ऊंची गणेश की प्रतिमा विराजमान कर गणेश जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम में शांति संघ के अध्यक्ष छोटे लाल बासफोर, सचिव संतोष बासफोर, कोषाध्यक्ष टोनी बासफोर, संयुक्त सचिव गोविंद बासफोर और प्रकाश बासफोर के अलावा अन्य कई सफाई कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग दिया।