लखीमपुरः पूर्वोतर प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की कार्यसमिति बैठक उत्तर लखिमपर शाखा के आतिथ्य के संपन्न हुई। शाखा की ओर से सरिता लाहोटी ने मंच का संचालन किया। पत्रिका अध्यक्षा सरला काबरा, प्रादेशिक अध्यक्षा वंदना सोमानी, महामंत्री पूनम  मालपानी, संगठन मंत्री रुकमणी कलाणी, कोषाध्यक्षा रूपा गगड़, शाखा अध्यक्षा बसंती, बजाज एवं सचिव सरिता तापड़िया को मंचासीन करवाया। अध्यक्ष बसंती बजाज ने स्वागत भाषण में  लखीमपुर में पधारे सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर आज मोतियों की एक माला की तरह पूरे देश में अपनी रोशनी फैला रही है।  आए हुए सभी मेहमानों को एक ब्रेसलेट व एक इत्र की बोतल से सम्मानित किया गया। कोषाध्यक्षा रूपा गगड़ ने हिसाब किताब का ब्योरा प्रस्तुत किया। अध्यक्षा वंदना सोमानी ने कहा कि हमें और मेहनत करके पूर्वोत्तर के लिए डायमंड अवार्ड जीतना है। पत्रिका अध्यक्षा सरला काबरा ने कोटा में आयोजित होने वाले अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में अंश ग्रहण करने पर जोर दिया। पूनम मालपानी ने मंच संचालन किया। कई विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। स्थानीय बच्चों व महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लखीमपुर की तारा माहेश्वरी एवं आयुषी लखोटिया को भी प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। लखीमपुर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा एक लॉटरी प्रोजेक्ट का उद्घाटन वंदना सोमानी व सरला काबरा के कर कमलों द्वारा किया गया। लखीमपुर की तरफ से सह सचिव ममता गगड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया।