नगांवः भादव अमावस्या के उपलक्ष्य में पोद्दार मादल भवाणी समिति, नगांव के तत्वावधान में गत 27 अगस्त को देवचंद्र रमेश पोद्दार के निवास स्थान पर सुबह 11 बजे से दादी जी का मंगल पाठ महिलाओं ने किया। मंगल पाठ में दादी जी के जन्म से लेकर सती होने तक की संपूर्ण चरित्र का बखान किया गया। शाम को भजन-कीर्तन का कार्यक्रम पवन शर्मा के गणेश वंदना से शुरू हुआ। चहेते कलाकार संजय पोद्दार ने भजनों पर श्रोताओं को खूब झुमाया जबकि अजित माहेश्वरी,  पवन आलमपुरिया, धनेश शर्मा, चाहत पोद्दार ने भी दादी भक्तों में भक्ति का संचार कर आह्लादित किया। दादी भक्तों द्वारा नाचते गाते हुए दादी जी को फूलों का गजरा पहनाना शोभायमान हो रहा था। आरती के साथ समिति ने सभी भक्तों को धन्यवाद देते हुए प्रसाद ग्रहण करने का निवेदन किया। दूसरी ओर हैबरगांव शांतिपुर स्थित नंदलाल भरतिया के निवास स्थान पर श्री ढांढण सती सत्संग समिति के तत्वावधान में भादी अमावस्या का कार्यक्रम भी सोल्लास संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समाजसेवी देवकीनंदन बजाज के साथ बड़ी संख्या में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समाज के चर्चित कलाकार अरुण नागरका के भजनों ने सभी को आनंद से ओत-प्रोत कर दिया। तत्पश्चात भक्तों में माता का प्रसाद वितरित किया गया।